Wrestling Match: आगरा में होली के दिन यहाँ होता है कुश्ती दंगल का आयोजन |अकोला में इस बार भी हुआ होली पर महादंगल |जिसके अंतर्गत 5 राज्यों के पहलवानों ने दिखाए अपने दांव |

आगरा के चाहर बाटी क्षेत्र अकोला में हुआ होली के दौरान दंगल का आयोजन | इस दंगल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से जुड़े पहलवानों द्वारा लिया गया हिस्सा।
Wrestling Competition During Holi In Akola Agra

अकोला के प्रधान पति डॉक्टर गंभीर सिंह के अनुसार ये परंपरा यहाँ की तकरीबन 100 वर्ष पुरानी है। हर वर्ष होली के दिन शाम को यहां पर दंगल का आयोजन किया जाता है। इस बार भी हजारों की संख्या में आसपास के गांवों से दर्शक यहाँ आये पहलवानों(wrestler) के दांव-पेंच को देखने के लिए ।
Related Posts: आज भी पिछले 700 सालों से इस जगह खेली जाती है ऐसे अनोखे अंदाज में,जाने पूरा विवरण इस लेख में
पहलवानों को दी गई इनामी राशि

इस दंगल के अंतर्गत सैकड़ों कुश्तियां करवाई गईं। पहलवानों के लिए 500 रुपये से लेकर 21,000 रुपये तक की इनामी राशि प्रदान की गई। आखिरी और सबसे बड़ी कुश्ती राजस्थान के केसरी चित्र पहलवान द्वारा जीती गई।
आयोजक कमेटी के द्वारा न सिर्फ विजेता पहलवानों के लिए अपितु हारने वाले पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
पुलिस फ़ोर्स की भी की गई तैनाती
व्यवस्था को सुचारू तौर पर रखने हेतु पुलिस फोर्स और एक कंपनी पीएसी की भी तैनाती की गई थी। पहलवानों की धोबी पछाड़ से जुड़ी कला को देखकर दर्शकों द्वारा खूब जमकर तालियां बजाईं गई।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |