आखिर क्यों मची ताजमहल में अफरातफरी! वजह जानकर चौक जायेंगे सभी

आईये जाने विस्तार से आखिर क्यों मची ताजमहल में अफरातफरी इस लेख के जरिये |

आखिर क्यों मची ताजमहल में अफरातफरी! वजह जानकर चौक जायेंगे सभी
आखिर क्यों मची ताजमहल में अफरातफरी! वजह जानकर चौक जायेंगे सभी

 Taj Mahal में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने सैलानियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पर्यटक घायल हो गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।

आगरा स्थित ताजमहल के अंतर्गत उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड द्वारा सैलानियों पर हमला कर दिया गया। इस हमले के दौरान कई पर्यटक घायल हुए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान बचाने हेतु वहां से दौड़ना पड़ा।

दरअसल रविवार के दिन जब तेज हवा चली तो मधुमक्खियां परिसर में उड़ने लगीं और पर्यटकों पर हमला कर बैठी। जिसके कारण सभी लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

ये थी वजह मधुमक्खियों के हमले करने की

ताजमहल से जुड़े मुख्य गुंबद पर पिछले दिनों आर्च के अंतर्गत Bees ने छत्ता बना लिया था। हालांकि एएसआई के अधिकारी ने ये छत्ता हटवा दिया था। इधर रॉयल गेट पर भी मधुमक्खियों द्वारा एक छत्ता और बना लिया गया था।

ये थी वजह मधुमक्खियों के हमले करने की

रविवार के दिन दोपहर में तेज हवा चली तो मधुमक्खी इधर-उधर उड़ने लगी। रविवार होने की वजह से ताज में बहुत ही ज्यादा भीड़ थी। पर्यटक परिसर में सभी जगह घूम रहे थे। मधुमक्खियों के अचानक हमला करने के कारण कुछ पर्यटक जख्मी हो गए। इसके बाद डिस्पेंसरी में उन सभी का इलाज कराया गया।

Related Posts: जुलाई से लें आनंद आगरा मेट्रो के इन रूट का, इस माह के दौरान होने जा रहे है ट्रायल रन

विभाग की लापरवाही माना जा रहा है कारण

ताज के परिसर में मधुमक्खी का छत्ता बन जाना विभाग की लापरवाही मानी जा रही है। इससे पूर्व में भी यहाँ पर मधुमक्खियों के द्वारा किये गये हमले से पर्यटक घायल होते रहे है।

इस संबंध में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि यहाँ लगातार कार्य चलता रहता है। मधुमक्खियों का छत्ता जल्दी ही हटवा दिया जाएगा। बुधवार से लेकर शुक्रवार को भी छत्ता हटाने से जुड़ा काम किया गया था। हालांकि रोज मधुमक्खियां अलग-अलग जगह पर अपने छत्ते का निर्माण कर रही हैं।

प्रतापगढ़ के अंतर्गत भी मधुमक्खियों द्वारा किया गया तीन लोगों पर हमला

इससे पूर्व प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत लाला का पुरवा गांव के बाहर कुछ लोग शनिवार के दिन खेत में कार्य कर रहे थे। तभी करीब के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों द्वारा लोगों पर हमला बोल दिया गया। मधुमक्खियों के डंक लगने से 40 वर्षीय पन्ना लाल, 65 वर्षीय नन्दलाल और उसका 32 वर्षीय बेटा रविकांत घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।