Agrafast:श्यामनगर स्थित एक घर में हो गई चोरी की घटना । परिवार महाकुंभ में स्नान करने चला गया था प्रयागराज। उनके घर लौटने पर ताला टूटा मिला और 20 लाख रुपये का सोना-चांदी घर से मिला गायब । आरोपी एक बाइक सवार हैं और आसपास के सीसीटीवी में हो चुका है कैद |
महाकुंभ में नहाने गया था पूरा परिवार

पंचवटी श्यामनगर, बोदला (जगदीशपुरा) कालोनी के अंतर्गत एक घर में चोरी की घटना घटी है। परिवार के सभी सदस्य घर का ताला बंद करके महाकुंभ में स्नान करने चले गए थे।
Related Post: Agrafast: जिला महिला अस्पताल का ऐसा हाल देखकर दंग रह गई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष
पड़ोसियों द्वारा उन लोगों को फोन करके इस घटना की जानकारी दी गई । जब घरवाले वापस लौटे तो घर की ऐसी हालत देखकर उन सभी के होश उड़ गए। उनके आरोप के अनुसार चोर करीब 20 लाख रुपये का सोना-चांदी घर से चोरी करके भाग गये हैं। इस सम्बन्ध में राजेश मोहन अग्रवाल द्वारा जगदीशपुरा थाने के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
चोरों ने मौका देखकर पीछे से किया पूरा घर साफ

वह एक शू फैक्ट्री के अंतर्गत कार्य करते हैं। उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वो अपने पूरे परिवार समेत 8 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे। 10 फरवरी की सुबह पड़ोसी द्वारा फोन करके इस घटना के सम्बन्ध में उनको जानकारी दी गई। चोर द्वारा उनकी जिंदगीभर की जमापूंजी चोरी कर ली गई है।
पीड़ित की माने तो सीसीटीवी में 3 बाइक सवार कैद हुए हैं लेकिन उनके चेहरे साफ से दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस चोरी की घटना को उन्ही बाइक सवारों द्वारा अंजाम दिया गया है। अब इलाका पुलिस चोरों का पता लगाने हेतु आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |