प्रशासन का एक्शन होली पर मिलावटखोरी के खिलाफ

एफएसडीए की टीम द्वारा विशाल पापड़ भंडार पर मारा गया छापा

यहां से दूध, घी, बेसन समेत विभिन्न खाद्य सामग्री के लिए गये 27 नमूने

मिलावट से जुड़ी आशंका पर 1654 किलो कचरी भी जब्त की गई है

इसमें सिंथेटिक रंग मिले होने आशंका पर 1654 किलो कचरी जब्त की गई है

टीम द्वारा कचरी समेत विभिन्न खाद्य सामग्री के 27 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं

टीम को खासपुरा स्थित विशाल पापड़ भंडार के यहां छापा मारते समय दुकान संचालक विशाल मिले

गोदाम में रखे कट्टों में कचरी भरी हुई थी

इसमें अत्यधिक रंग प्रतीत हुआ, सिंथेटिक रंग मिले होने की भी आशंका है