भारत में  होली से जुड़ा त्योहार रंगों, खुशियों और एकता का प्रतीक माना जाता है

इस साल आगरा में शू फैक्टर्स फेडरेशन द्वारा एक अनोखा और पर्यावरण अनुकूल होली समारोह आयोजित किया गया है

शू फैक्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस समारोह के अंतर्गत व्यापारियों और उनके परिवारों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया

जयपुर हाउस के महाजन भवन में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम के अंतर्गत रंगों की बरसात हुई

सभी के द्वारा एक-दूसरे को चंदन लगाकर और गले मिलकर होली से जुड़ी शुभकामनाएं दीं गई

इस समारोह से सम्बन्धित सबसे खास बात थी इसमें किये गये जैविक रंगों का उपयोग

शू फैक्टर्स फेडरेशन द्वारा केमिकल युक्त रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों को दी गई प्राथमिकता

समारोह के अंतर्गत आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया

संस्कार भारती से जुड़े संरक्षक बांकेलाल जी और ब्रज प्रांत के प्रचारक धर्मेंद्र जी द्वारा मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

शू फैक्टर्स फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया ये होली समारोह न केवल व्यापारियों हेतु बल्कि पूरे आगरा शहर हेतु एक यादगार अनुभव बन गया है