Agrafast: विदेशियों को ताज के दीदार करवाना पुलिसकर्मियों को ऐसे पड़ा भारी

Agrafast: विदेशियों को ताज के दीदार करवाना पुलिसकर्मियों को ऐसे पड़ा भारी | पुलिसकर्मियों द्वारा 60 विदेशियों से जुड़े एक दल को ताज दिखाने के लिए लाया गया था । इसकी अधिकारियों द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा सख्त रुख अख्तियार किया जा चुका है |

आगरा में थाना पर्यटन से लाइन हाजिर किये गये 3 सिपाही मंगलवार को अचानक ही बिना किसी आधिकारिक अनुमति के एक 60 विदेशियों के आये दल को ताजमहल का भ्रमण कराने चले गये थे । उनके साथ थाने से जुड़े 2 सिपाही भी मौजूद थे। ये मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी सिटी द्वारा जांच के आदेश जारी कर दिए गये हैं। साथ ही इस तीनों सिपाही को फिलहाल निलंबित भी किया जा चुका है।

Related Post: जिले के अधिकारी नहीं ले रहे दिलचस्पी शिक्षा सुधार सम्बन्धित कार्यो में

नवंबर माह में पर्यटन थाने में तैनात सिपाही वेदांत, दीपक और हिमांशु आदि की गोपनीय शिकायत भेजी गई थी। ये सभी पिछले बहुत समय से थाना पर्यटन के अंतर्गत तैनात थे। एसीपी ताज सुरक्षा की आधारित रिपोर्ट पर इस तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है | मंगलवार को अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई कि सुबह 60 विदेशियों का दल आया था।

उन विदेशी मेहमानों को ताजमहल घुमाने लाइन हाजिर किए गए सिपाही लेकर गए थे। 2 सिपाही और पर्यटन थाने से जुड़े 2 पुलिस वाले भी वहां पहुंचे थे। लाइन से जुड़े सिपाहियों को कोई भी आदेश नहीं दिया गया था। इसके बावजूद भी वो ऐसे कैसे चले गए? ये सवाल ऐसे की वैसे ही बना हुआ है।

प्रतिसार निरीक्षक को भी सिपाहियों के बिना अनुमति जाने से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी। जांच एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के हवाले की गई है।