Typhoon: आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे

Typhoon: मौसम का असर Railway पर भी देखने को मिला। आंधी की वजह से रेलवे ट्रैक पर पेड़ टूटकर गिर गया। इससे ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित । यात्री ट्रेनों के इंतजार में घंटो स्टेशन पर बैठे रहे।

Typhoon: आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे
Typhoon: आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे

आंधी की वजह से मैनपुरी में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें हुई प्रभावित। इससे यात्रियों को हुई भारी परेशानी। यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दिए ।

Related Posts: Janani Suraksha Yojana में ऐसे निकला फर्जीवाड़ा का जिन्न

शुक्रवार रात देर से आए आंधी की वजह से शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक भी बाधित रहा। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रैक बाधित होने की वजह से Varanasi से Mumbai की ओर प्रस्थान करने वाली Summer Special Train अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट देरी से मैनपुरी रेलवे स्टेशन आई।

Bhiwani से Kanpur होते हुए Mainpuri की ओर जाने वाली Kalindi Express निर्धारित समय से 2 घंटे 37 मिनट देरी से मैनपुरी पहुंची। Tundla से Farrukhabad  जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी 2 घंटे 7 मिनट की देरी से आई। कासगंज से Shikohabad  जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे 53 मिनट की देरी से मैनपुरी पहुंची। इससे यात्रियों को हुई बहुत ही ज्यादा परेशानी।

मैनपुरी स्टेशन अधीक्षक एचएस मीना ने जानकारी दी कि तूफ़ान के कारण शिकोहाबाद क्षेत्र में Railway Track पर पेड़ गिर गया था, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ हैं। ट्रैक को चालू करा दिया गया है।

Leave a Comment