Agrafast:टमाटर से बैंगन तक सबकुछ बिक रहा है सस्ता,गोभी और मटर से जुड़े रेट में भी है गिरावट,किसान दिख रहे है बहुत परेशान

Agrafast:मंड़ी के अंतर्गत इन दिनों सभी सब्जियां हो चुकी है बेहद ही सस्ती । टमाटर बिक रहा है 10 रुपये किलो बिक तक, तो दूसरी ओर मटर और गोभी से जुड़े भाव भी तेजी से गिरे जा रहे हैं। अदरक से जुड़े भाव भी आज हो चुके है 50 रुपये किलो।

टमाटर से बैंगन तक सबकुछ बिक रहा है सस्ता

सब्जियों से जुड़े भाव गिरने की वजह से इन दिनों किसान हो चुके है बहुत ही ज्यादा परेशान। किसानों के अनुसार उनके द्वारा किसी तरह से सर्दी की मार से तो सब्जियां बचा लीं गई थी लेकिन अब ये सभी सब्जियां मंडी में इतने कम दामों में खरीदी जा रही हैं कि लागत निकालना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो चुका है।

जरार, बटेश्वर, पिनाहट, स्याहीपुरा, भदरौली, जैतपुर, बाह से जुड़ी मंडियों के अंतर्गत सब्जियों से जुड़े दाम लगातार गिरने के कारण परेशान किसानों के अनुसार लागत निकालना भी मुश्किल हो चुका है।

Related Post: Agrafast: निगम द्वारा भू माफिया से जमीन बचाने हेतु बाबरपुर में लगाये गये है बोर्ड

गोभी और मटर से जुड़े रेट में भी है गिरावट

सब्जी विक्रेताओ के अनुसार मंडी के अंतर्गत 40 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर से जुड़े दाम 10 रुपये, 25 रुपये किलो बिकने वाली गोभी से जुड़े दाम घटकर 10 रुपये किलो रह चुकी हैं। वहीं, 200 रुपये किलो बिकने वाले अदरक के दाम 50 रुपये रह चुके है। आलू भी हफ्ते भर के अंतर्गत 25 रुपये किलो से घटकर 10 रुपये किलो पर आ चुका है। मटर का दाम 60 रुपये किलो से घटकर 15 रुपये रह चुका है।

किसान दिख रहे है बहुत परेशान

धनियां सब्जियों संग फ्री में मिल रहा है। गाजर, मैथी और पालक से जुड़े दाम भी 10 रुपये किलो रह चुके हैं। किसानो के अनुसार जाड़े के दौरान सब्जियां बच गईं थी जिससे किसान बेहद खुश थे लेकिन मंडी में छाई मंदी के कारण किसानों की खुशी गायब हो चुकी है। किसानो के अनुसार मंदी की मार के कारण सब्जियों की फसल से लागत निकालना भी मुश्किल हो चुका है।