Taj Mahal Mehmankhana: अब ताजमहल के मेहमानखाने को लेकर शुरू हुआ ये नया बवाल

Taj Mahal Mehmankhana : अगर आप आगरा के ताजमहल को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ये पढ़िए पूरी |

Taj Mahal Mehmankhana: अब ताजमहल के मेहमानखाने को लेकर शुरू हुआ ये नया बवाल
Taj Mahal Mehmankhana: अब ताजमहल के मेहमानखाने को लेकर शुरू हुआ ये नया बवाल

ताजमहल का दीदार करने आने वाली पर्यटकों के लिए ये एक जरूरी खबर | अब पर्यटक ताजमहल के अंतर्गत एक और हिस्से का दीदाद नहीं कर पाएंगे |

Related Posts: आगरा में भव्य छत्रपति शिवाजी स्मारक बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी

बताया जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा मेहमानखाने के हिस्से में भी पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी गई है | मेहमानखाने के सामने की ओर मौजूद तीनों दरवाजों पर रेलिंग लगा दी गई है |

हालांकि, इस पर गाइड और पर्यटन संस्थाओं द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है |ताजमहल के अंतर्गत मुख्य मकबरे की पश्चिमी दिशा में शाही मस्जिद मौजूद है और  मकबरे की पूर्वी दिशा में मेहमानखाना बना हुआ था |

आखिर किस वजस से बंद हुआ Mehmankhana?

पिछले साल एसआई द्वारा मस्जिद में रेलिंग लगवाकर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी | अब मेहमानखाना के अंतर्गत भी पर्यटकों का प्रवेश बिलकुल रोक दिया गया है |अब पर्यटक मेहमानखाना के अंतर्गत मौजूद दीवार और छत की पेंटिंग नहीं देख पाएंगे, जिससे वो सभी निराश नजर आ रहे हैं |

गाइड की अनुसार मेहमानखाना से सूर्यास्त के समय दिखने वाला ताजमहल का मनमोहक नजारा पर्यटकों को बहुत ही ज्यादा लुभाता है | इसे फिर से लोगो के लिए खोला जाना चाहिए |

क्या दोबारा खुलेगा Taj Mahal का ये हिस्सा?

आखिर किस वजस से बंद हुआ Mehmankhana

उधर, अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल की दी गई जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के लिए मेहमानखाना के अंदर रेलिंग इस प्रकार से लगाने को कहा गया था जिससे पर्यटक दीवार को बिलकुल भी नही छू पाते, लेकिन रेलिंग कम पड़ जाने या कोई गलतफ़हमी के कारण उन्होंने पूरा मेहमानखाना ही बंद कर दिया | इसे शीघ्र ही सही कराया जाएगा |

Leave a Comment