Taj Mahal घूमने आई Foreign Female Traveller से हुई ऐसी शर्मनाक हरकत

Taj Mahal घूमने आई Foreign Female Traveller ने एक युवक के खिलाफ molestation का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि युवक ने उसे जबरन छूने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने अश्लील इशारे भी किए।

Taj Mahal घूमने आई Foreign Female Traveller से हुई ऐसी शर्मनाक हरकत
Taj Mahal घूमने आई Foreign Female Traveller से हुई ऐसी शर्मनाक हरकत

घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग क्षेत्र में हुई। विदेशी महिला पर्यटक ने बताया कि वह चेक गणराज्य से ताजमहल देखने आगरा आई थी और यहीं पर उसे इस अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा।

Related Posts: शिकोहाबाद जेएस यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री केस में होने जा रही है ये प्रशासनिक कारवाई

सूचना मिलने के बाद पर्यटन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान करण राठौर के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment