Agrafast: जिला महिला अस्पताल का ऐसा हाल देखकर दंग रह गई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष

Agrafast: जिला महिला अस्पताल का ऐसा हाल देखकर दंग रह गई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष |महिला आयोग अध्यक्ष को अपने निरीक्षण के दौरान मिली अस्पताल में कई खामियां । अपनी नाराजगी जताते हुए जल्द सभी अव्यवस्था को दूर करने के निर्देश जारी किये गये उनके द्वारा।

आगरा स्थित जिला महिला अस्पताल का उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । यहां उन्हें दिखी बहुत सी खामियां, टॉयलेट बहुत ही ज्यादा गंदे मिले तो पानी की किल्लत से जुड़ी शिकायत मरीजों द्वारा की गई, वहीं अस्पताल से जुड़ी सफाई में भी गंभीर  कमियां दिखी। व्हीलचेयर और उपकरणों की भारी कमी दिख रही थी। अध्यक्ष द्वारा इस मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

Related Post: Agrafast:टमाटर से बैंगन तक सबकुछ बिक रहा है सस्ता,गोभी और मटर से जुड़े रेट में भी है गिरावट,किसान दिख रहे है बहुत परेशान

महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा वार्डों में मरीजों के साथ मौजूद तीमारदारों से भी बातचीत की गई। यहां वार्ड में तो सफाई थी, लेकिन टॉयलेट बहुत ही ज्यादा गंदे दिखे। पानी की कमी के कारण टॉयलेट के पास खड़ा हो पाना भी मुश्किल था। तीमारदारों द्वारा स्टाफ से जुड़ी कमी और पेयजल की किल्लत की भी शिकायत लगातार की जा रही थी।

महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा चिकित्सकों से जुड़े ड्यूटी शेड्यूल की जानकारी ली गई तो पता चला कि यहाँ पर चिकित्सक बहुत ही कम हैं। उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जो भी कर्मचारी यहाँ ड्यूटी पर मौजूद नही हैं, उन पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए। मरीजों की संख्या के मुकाबले चिकित्सकों की भारी कमी पाई गई है।

 

अव्यवस्थाओं की लगातार आ रही थी शिकायत


राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के अनुसार उन पर कई दिनों से महिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से जुड़ी शिकायतें निरंतर आ रही थीं। निरीक्षण के दौरान बहुत सी खामियां पाई गई हैं। कुछ डॉक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान मौजूद नहीं मिले । सबसे जवाब मांगा गया है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से भी इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्रीजी से भी बात करके आवश्यक कदम लिए जायेंगे । 

अल्ट्रासाउंड कराने हेतु लगती है कतार


जिला महिला अस्पताल के अंतर्गत व्हीलचेयर की संख्या बहुत ही कम पाई गई। यहां मात्र एक ही व्हीलचेयर रखी हुई दिखाई थी, जिसके कारण मरीजों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शौचालय जाने या अन्य किसी भी कार्य हेतु व्हीलचेयर नहीं मिलने पर मरीज और उनके तीमारदार परेशान हो रहे थे। तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में मात्र 2 ही अल्ट्रासाउंड की मशीन मौजूद हैं। इसके कारण मरीजों की कतार लगातार लंबी रहती है। इसका प्रबंधन ठीक से करवाया जाये और मेडिकल उपकरण से जुड़ी संख्या भी बढ़ाए जाएं।

1 thought on “Agrafast: जिला महिला अस्पताल का ऐसा हाल देखकर दंग रह गई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष”

Comments are closed.