फर्जी डिग्री प्रकरण के अंतर्गत फंसी शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी से जुड़ी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं।
जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किये गये नोटिसों का यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभीतक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
Shikohabad JS University Fake Degree Case

जेएस यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार जिला प्रशासन को दरकिनार किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस प्रशासन के नोटिसों का अभीतक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
यूनिवर्सिटी से जुड़ी भूमि, कुलाधिपति से सम्बन्धित शैक्षिक अभिलेखों को लेकर सीडीओ फिरोजाबाद और शिकोहाबाद पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के सब-रजिस्ट्रार को नोटिस दिया गया था।
इन सभी नोटिसों से जुड़े जवाब की समय सीमा मंगलवार शाम को समाप्त हो चुकी है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अभीतक चुप्पी साधी हुई हैं।
शिकोहाबाद जेएस यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री केस में होने जा रही है ये प्रशासनिक कारवाई

फर्जी डिग्री प्रकरण के अंतर्गत फंसे जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव की मुश्किलें लगातार ही बढ़ती जा रही हैं। वो और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा फिलहाल जयपुर जेल के अंतर्गत बंद हैं।
इसके अलावा डॉ. पीएस यादव, डॉ. गौरव यादव, उमेश मिश्रा समेत अन्य दूसरे स्टाफ के खिलाफ भी थाना शिकोहाबाद में केस दर्ज कर लिया गया हैं।
पुलिस द्वारा लगातार वांछित आरोपियों और दलालों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी दलाल या आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आया है। पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के सब-रजिस्ट्रार को नोटिस दिया गया था।
Related Posts: Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का नाम जल्दी ही होने वाला है Ahilyabai Holkar Gardan
वहीं सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन की जांच समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य द्वारा शिकायत प्राप्ति के आधार पर डॉ. सुकेश यादव से सम्बन्धित शैक्षिक अभिलेख परीक्षा नियंत्रक से मांगे गये थे।
इसके अलावा जेएस यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित भूमि को लेकर भी जवाब-तलब किये गए थे। सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा दिये गए 2 नोटिस और पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गये नोटिस की समय सीमा मंगलवार शाम पांच बजे तक समाप्त हो गई।
यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सीडीओ और पुलिस के नोटिसों को दरकिनार कर दिया गया है। ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पुलिस टीम को अब तक जो जवाब दिए गये हैं वो संतोषजनक नहीं है। अभीतक सब रजिस्ट्रार को दिये गए नोटिस का कोई भी जवाब नहीं मिला है। हमारी टीम को तीन नोटिसों का कोई जवाब नही मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर आगे की कार्रवाई की जायेंगी।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |