Agrafast: संजय प्लेस की कई दुकानों के लिए जारी हुआ नगर निगम का नोटिस |गृहकर जमा नहीं करने वालों पर नगर निगम द्वारा सख्ती करना शुरू कर दिया गया है। संजय प्लेस स्थित 70 दुकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

नगर निगम की ओर से इन दुकानदारो को नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। इसके बाद दुकानों को सील करने सम्बन्धित कार्रवाई विभाग द्वारा की जा सकती है।
आगरा के संजय प्लेस स्थित कपड़ा मार्केट के अंतर्गत 70 से अधिक दुकानों पर ताला लग सकता है। सीलिंग सम्बम्धित कारवाई नोटिस नगर निगम ने जारी कर दिए हैं।
बुधवार तक गृहकर जमा नहीं होने की दशा में दुकानों को सील कर दिया जाएगा। कपड़ा मार्केट के अंतर्गत दुकानदारों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बकाया है।
कपड़ा व जूता मार्केट के अंतर्गत 400 से अधिक दुकानें हैं। कपड़ा मार्केट के अंतर्गत 105 दुकानों को नोटिस जारी किए गए थे। इनमे से मात्र 35 कारोबारियों द्वारा गृहकर जमा कराया गया। कर जमा नहीं करने पर शेष 58 दुकानों पर बुधवार के दिन नगर निगम सीलिंग सम्बन्धित कार्रवाई कर सकता है।
कर अधीक्षक अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दुकानदारों के लिए अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया जा चुका है। अगर इनके द्वारा बुधवार तक बकाया राशि नहीं चुकाई गई तो फिर कार्रवाई की जायेंगी।
विभाग के निशाने पर है 50 हजार से ज्यादा वाले बकाएदार

नगर निगम के निशाने पर इस समय ऐसे बकाएदार शामिल है जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक का बकाया हैं। जीआईएस सर्वे के जरिये संपत्तियां चिह्नित की जा चुकी हैं।हर राजस्व निरीक्षक हेतु 50 हजार से अधिक राशि वाले बकाएदारों से गृहकर वसूलना अनिवार्य किया जा चुका है।
Related Posts:पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल से महताब बाग तक शुरू होने वाला है गोल्फ कार्ट
कुर्की से बचने के लिए अभी जमा करवाये अपना गृहकर
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा सभी बकाएदारों से की गई अपील में कहा गया है कि कुर्की व सीलिंग सम्बन्धित कार्रवाई से बचने हेतु तत्काल सभी दुकानदार अपना बकाया गृहकर जमा करें।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |