Agrafast: एफएसडीए की टीम द्वारा विशाल पापड़ भंडार पर मारा गया छापा। यहां से दूध, घी, बेसन समेत विभिन्न खाद्य सामग्री के लिए गये 27 नमूने । मिलावट से जुड़ी आशंका पर 1654 किलो कचरी भी जब्त की गई है।

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) से जुड़ी टीम द्वारा खासपुरा स्थित विशाल पापड़ भंडार पर छापा मारा गया जहाँ कचरी बनाने का कार्य चल रहा था ।
इसमें सिंथेटिक रंग मिले होने आशंका पर 1654 किलो कचरी जब्त की गई है। टीम द्वारा कचरी समेत विभिन्न खाद्य सामग्री के 27 नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं।
Related Posts: AGRAFAST: मुगलकाल की ईमारत पर ऐसा उठा विवाद
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम को खासपुरा स्थित विशाल पापड़ भंडार के यहां छापा मारते समय छापे संचालक विशाल मिले।
इनके पास लाइसेंस पहले से ही मौजूद था। गोदाम में रखे कट्टों में कचरी भरी हुई थी। इसमें अत्यधिक रंग प्रतीत हुआ, सिंथेटिक रंग मिले होने की भी आशंका है।
इसके कारण 1654 किलो सीज कर जांच हेतु 4 नमूने लिए गये हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कचरी का उपयोग होली में किया जाता है। जब्त कचरी से जुड़ी कीमत लगभग 66 हजार रुपये है।
इनमें सिंथेटिक या तय से अधिक खाद्य रंग मिले होने की वजह से बीमारी का खतरा बना रहता है। जांच के दौरान नमूने फेल होने पर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कई खान पीन की चीजों के जब्त किये गये नमूने

होली पर मिलावटी और घटिया सामग्री की धरपकड़ हेतु 6 टीमें बनाई गई हैं। इनके द्वारा शहर और देहात के अंतर्गत स्थित प्रतिष्ठानों से बेसन, गुजिया, खोआ बर्फी, चावल, आटा, बूरा, घी, मिठाई, सूजी आदि समेत कई खान पीन पदार्थो के नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गये हैं।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |