Agrafast:नगर निगम के नोटिस ने बढ़ाई इस पांच सितारा होटल की मुश्किल

Agrafast:नगर निगम के नोटिस ने बढ़ाई इस पांच सितारा होटल की मुश्किल |होटल को टैक्स का भुगतान करने हेतु 31 मार्च तक का समय दिया गया है। भुगतान नहीं करने की दशा में 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज संग वसूली की जाएगी।

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित पांच सितारा होटल जेपी पैलेस के अंतर्गत हेलिपैड और प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ा टैक्स नहीं देने पर 55 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है। नगर निगम द्वारा इसका भुगतान करने हेतु 31 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जोनल प्रभारी ताजगंज गजेंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जेपी होटल स्थित हेलिपैड और प्रशिक्षण केंद्र का कोई भी टैक्स नगर निगम हेतु अभी तक नहीं दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा कर निर्धारण करते हुए होटल प्रबंधन को 55 लाख का बिल भेजने से जुड़ा आदेश दिया गया है।

Related Posts: ऐसे पड़ा बीच सड़क पर तलवार से केक काटना दबंगों को भारी

भुगतान 31 मार्च तक करने से जुड़े निर्देश दिए गये हैं। भुगतान नहीं करने की सूरत में 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के साथ वसूली की जाएगी। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ताजगंज जोन को 20 करोड़ रुपये से जुड़ी वसूली का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से अब तक 11.50 करोड़ की वसूली पूर्ण की जा चुकी है।

शेष बकायेदारों के लिए नोटिस देकर कुर्की और सीलिंग से जुड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा कहा गया है कि बकायेदार अपना टैक्स जमा करके कानूनी कार्रवाई से बच सकते है।

50 हजार से ज्यादा के बकायेदारों पर की जायेंगी सख्ती

जीआईएस सर्वे के अंतर्गत अपडेट सम्पत्तियों में 50 हजार से ज्यादा के बकायेदारों पर नकेल कसने सम्बन्धित निर्देश जारी किये गये हैं। अपर नगरायुक्त सत्येंद्र तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हर राजस्व निरीक्षक के लिए 50 हजार से ज्यादा के 10 बकायेदारों से वसूली करना अनिवार्य है। 50 हजार से अधिक के बकायेदारों हेतु कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई करने से जुड़े आदेश भी दिए गए हैं।