Mewari Kshatriya Rajput Mahasabha: मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा की वर्चुअल बैठक के अंतर्गत राणा सांगा के सम्मान हेतु आगरा में स्वाभिमान कार्यक्रम को भव्य बनाने सम्बन्धित निर्णय लिया गया है।
2 अप्रैल को दिया जायेंगा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए
Mewari Kshatriya Rajput Mahasabha

मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई रविवार के दिन । इसके अंतर्गत राणा सांगा के मान, सम्मान और स्वाभिमान हेतु आगरा में आयोजित होने जा रहे स्वाभिमान कार्यक्रम को भव्य बनाने से जुड़ा निर्णय लिया गया।
Related Posts: इस प्रकार ले मज़ा क्रूज सेवा का आगरा की यमुना नदी में
Ramjilal Suman Rajya Sabha Membership Termination

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह सरवैया के अनुसार 2 अप्रैल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने सम्बन्धित मांग रखी जाएगी।
पुलिस कमिश्नर आगरा से रामजीलाल सुमन, उनके बेटे और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और ओकेंद्र राणा पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की जाएगी। ओकेंद्र राणा को आगरा के अंतर्गत गिरफ्तार नहीं करने दिया जाएगा।
Rana Sanga Swabhimaan Event

12 अप्रैल को राणा सांगा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा की धरती पर बाहर से आने वाले सभी साथियों के स्वागत हेतु चारों दिशाओं में स्वागत द्वार का निर्माण किया जायेंगा और उनके ठहरने व खाने आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक के अंतर्गत ठाकुर जोगेंद्र सिंह पवार, ठाकुर विनोद सिंह, प्रमेंद्र सिंह कोंतल, विक्रम सिंह सोलंकी, ठाकुर उदय सिंह निमरना, ठाकुर वीरेंद्र सिंह जादौन आदि लोग सम्मिलित हुए।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |