आगरा में Janani Suraksha Yojana में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक महिला 25 बार मां बनी और उसकी 5 बार नसबंदी कराई गई। उसके खाते में 45 हजार रुपये भी आ गए। मामला सामने आने के बाद आगरा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जननी सुरक्षा योजना और नसबंदी के अंतर्गत एक ही महिला को 30 बार भुगतान करने का मामला सामने आने के बाद Agra Health Department में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचकर जांच के आदेश दिएही गये । महिला के खाते में पिछले ढाई साल के दौरान 25 प्रसव और 5 नसबंदी के भुगतान किए गए। जांच में कई और मामले भी सामने आए है ।
Related Posts: St Joseph World School Agra में धूमधाम से मनाई गई नौवीं वर्षगांठ
वर्ष 2021-22 व 22-23 के अंदर स्वास्थ्य शाखा में जननी सुरक्षा योजना व नसबंदी के अंतर्गत कृष्णा पत्नी छोटू निवासी नगला कदम सिकरारा थाना फतेहाबाद को 30 बार भुगतान किया गया है, जिसके अंतर्गत 25 बार प्रसव व पांच बार नसबंदी के लिए 45 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। करीब एक दर्जन ऐसे मामले मिले, जिनमें एक से अधिक बार भुगतान किया गया है।
ऑडिट के दौरान जब मामला पकड़ में आया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने अधीक्षक व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने ट्रांसफर किए गए खाता नंबर की जानकारी भी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कर्मियों के साथ बैठककर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच टीम उन बैंक खातों की पूरी जानकारी निकाल रही है, जिनमें भुगतान किया गया है। उन बैंक खातों में किसके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |