Agra Metro: जुलाई से लें आनंद आगरा मेट्रो के इन रूट का, इस माह के दौरान होने जा रहे है ट्रायल रन |

Agra Metro Rail: आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत जून से चार नए स्टेशनों पर ट्रायल रन शुरू हों जायेंगे। बिजलीघर चौराहा से आरबीएस कॉलेज तक ये सभी स्टेशन भूमिगत बनाये गये हैं |
इस माह के दौरान होने जा रहे है ट्रायल रन

UPMRC: उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा जून माह के अंत तक बिजली घर चौराहा से आरबीएस कॉलेज तक चार स्टेशनों के परीक्षण की शुरूआत की जायेंगी। यह सभी स्टेशन भूमिगत बनाये गये हैं। इन स्टेशनों के अंतर्गत सभी सिविल कार्य पूरे होने जा रहे हैं।
ट्रैक पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है। चार नए स्टेशन के जुड़ने से कुल 10 स्टेशनों के अंतर्गत मेट्रो से जुड़ा संचालन शुरू हो जाएगा। इससे आम लोग आरबीएस कॉलेज से टीडीआई माल फतेहाबाद रोड तक आसानी से पहुंच पायेंगे। शहर के अंतर्गत ये 30 किमी लंबा ट्रैक होगा।
Related Posts: इस अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों ने की युवक से 51 लाख की साइबर ठगी,खबर पढ़कर चौक जायेंगे आप भी
सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक का मेट्रो से जुड़ा पहला कॉरिडोर 14 किमी तक लंबा बनेगा। सिकंदरा तिराहा से लेकर खंदारी चौराहा के बीच में 3 स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। ये कार्य डेढ़ साल के अंतराल में पूर्ण हो जायेंगा ।
खंदारी चौराहा से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक भूमिगत ट्रैक का निर्माण हो चुका है। ट्रैक बिछाने से जुड़ा कार्य चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से लेकर बिजलीघर चौराह तक टनल खुदाई सम्बन्धित कार्य चल रहा है। यह कार्य डेढ़ माह के अंतराल में पूरा हो जाएगा।
अप लाइन से जुड़ी टनल का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। डाउन लाइन सम्बन्धित कार्य भी इस माह के अंत तक पूर्ण हो जायेंगा। मई के अंत तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जून से चारो भूमिगत स्टेशन आरबीएस कालेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कालेज आदि के अंतर्गत एक माह तक मेट्रो का परीक्षण किया जाएगा जो कि 45 से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक रहेगा।
संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र के अनुसार जून माह से चार स्टेशनों के अंतर्गत परीक्षण चालू हो जायेंगा। 31 जुलाई से आमजन हेतु मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जायेंगा ।
एमजी रोड पर चल रहा है कार्य तीव्र गति से

यूपीएमआरसी द्वारा एमजी रोड पर भी मेट्रो का कार्य चालू कर दिया गया है। सुभाष पार्क के सामने डिवाइडर पर बैरीकेडिंग भी कर दी गई है। दोनों ओर से जुड़ी एक-एक लेन को बंद कर दिया गया है।
एमजी रोड के अंतर्गत 7 स्टेशनों का निर्माण किया जायेंगा। ये कार्य डेढ़ साल में पूर्ण होगा। एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 के अंतर्गत फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनेंगे। इससे आवागमन में सुविधा मिलेगी। इनकी ऊंचाई नौ मीटर के आसपास रहेंगी।
आइएसबीटी में एफओबी का एक सिरा उतरेगा
आइएसबीटी एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन के अंतर्गत एफओबी भी बनाया जायेंगा। इसका एक सिरा आइएसबीटी परिसर के अंतर्गत उतारा जाएगा। इससे यात्रियों हेतु आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। जरूरत के अनुसार लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाये जायेंगे ।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |