Agrafast: डाकघर में बेटी की शादी के लिए जमा रकम को ले उड़ा धोखेबाज डाकपाल |डाकघर के अंतर्गत रकम सुरक्षित रहेगी, ऐसा भरोसा था। बेटी से जुड़ी शादी हेतु पिता द्वारा पाई-पाई जोड़कर रकम तो जमा कर ली गई थी, लेकिन एक झटके में ही सारे सपने चूर-चूर हो गए।

एटा के राजा का रामपुर क्षेत्र के डाकघर के डाकपाल द्वारा मजबूर पिता की कमाई को उड़ा दिया गया है। उन्होंने बेटी के हाथ पीले करने हेतु पाई-पाई एकत्रित की थी। लुहारी खेड़ा डाकघर के डाकपाल रामखिलाड़ी के तीन खातों से सवा लाख रुपये से जुड़े गबन का खुलासा हो चुका है।
शुक्रवार को दर्जनों खाता धारकों द्वारा डाकघर पहुंचकर अपने-अपने खाते चेक किए गये। इसमें चार खातों के अंतर्गत जमा की गई धनराशि डाकघर से जुड़े अभिलेखों में अंकित न होने पर खाताधारकों के होश उड़ गए। इन लोगों द्वारा अपनी बेटी की शादी हेतु पाई-पाई जोड़ी गई थी।
Related Posts: सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन स्मार्ट वॉच पहनकर आए छात्रों को नहीं दी गई एंट्री
गबन की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को लुहारी खेड़ा डाकघर पहुंचे, लुहारी गली के बलवीर सिंह से जुड़े खाते में 3 लाख 36 हजार की जगह मात्र 2 लाख 29 हजार रुपये ही जमा मिले। उन्होंने बेटी दीप्ति के नाम पर खाता खोलकर उसकी शादी हेतु रुपये जोड़े थे।

लुहारी खेड़ा के रामनाथ द्वारा अपने खाते में 1 लाख 6 हजार रुपये जमा किए गये थे जबकि उनके खाता में मात्र 705 रुपये मिले। राजन लाल से जुड़े खाते में 1.17 लाख रुपये में से मात्र 212 रुपये ही मिले हैं।मुरारी लाल के खाते से भी 20 हजार 257 रुपये खाते से निकल गये हैं। सभी अपनी बेटियों की शादी हेतु अपनी मेहनत की कमाई को डाकघर में जमा कर रहे थे, जिससे समय पर किसी को कोई दिक्कत न हो।
ऐसा कहा जा रहा है कि डाकपाल द्वारा गबन कर उनके और उनकी बेटी के सपनों को तोड़ दिया गया है। गबन से जुड़ा खुलासा होने पर चारों पीड़ित द्वारा थाना राजा का रामपुर पहुंचकर डाकपाल राम खिलाड़ी के खिलाफ तहरीर दी जा चुकी है।
थानाध्यक्ष किशोरीलाल मीणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाकघर में गबन से जुड़े चार शिकायती पत्र मिले हैं। इस मामले में बुधवार को डाकपाल सचिन वर्मा द्वारा आरोपी डाकपाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।आगे की जांच हेतु इन चारों शिकायतो को शामिल कर लिया जायेंगा।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |