इस अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों ने की युवक से 51 लाख की साइबर ठगी,खबर पढ़कर चौक जायेंगे आप भी

आगरा में इस अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों(Cyber Criminal) ने की युवक से 51 लाख की साइबर ठगी(Cyber Crime) |साइबर अपराधी लोगों को ठगने हेतु रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा(Agra) में देखने को मिला।

इस अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों ने की युवक से 51 लाख की साइबर ठगी,खबर पढ़कर चौक जायेंगे आप भी
इस अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों ने की युवक से 51 लाख की साइबर ठगी,खबर पढ़कर चौक जायेंगे आप भी

साइबर अपराधियों(Cyber Criminal) द्वारा युवक को शेयर बाजार(Stock Market) के अंतर्गत मुनाफे का ऐसा लालच दिखाया गया कि उसने बाज़ार से कर्ज लेकर रकम लगा दी। अब उसके साथ हुई 51 लाख रुपये की ठगी की साइबर सेल(Cyber Cell) द्वारा जांच की जा रही है।

शेयर बाजार(Stock Market) में मोटा मुनाफे का दिया गया लालच

शेयर बाजार(Stock Market) में मोटा मुनाफे का दिया गया लालच

साइबर अपराधी लोगों को ठगने हेतु रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कमला नगर निवासी एक युवक को भी शेयर ट्रेडिंग ग्रुप(Share Trading Group) से जोड़कर 150 गुना तक का फायदा होने से जुड़ा लालच देकर फंसा लिया गया।

उन्होंने अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी इसमें लगा दी। यहीं नही कर्ज लेकर भी पैसा फंसाया। अब साइबर सेल द्वारा उनसे हुई 51 लाख की ठगी की जांच की जा रही है।

चेसिंग ड्रीम्स 485(chasing dreams 485) नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया

चेसिंग ड्रीम्स 485(chasing dreams 485) नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया

कमलानगर डी ब्लॉक निवासी रवि कुमार द्वारा पुलिस को बताया गया कि दो माह पूर्व उन्हें चेसिंग ड्रीम्स 485(chasing dreams 485) नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया। ग्रुप के अंतर्गत शेयर मार्केट और ट्रेडिंग सम्बन्धित जानकारी देने की बात कही गई थी।

Related Posts: होली के दिन यहाँ होता है कुश्ती दंगल का आयोजन,ये है इस अनूठी परंपरा की वजह

ग्रुप के अंतर्गत रोजाना किसी कंपनी के शेयर खरीदने हेतु कहा जाता था। शेयर खरीदने पर 50 से 150 गुना मुनाफा होने तक का लालच दिया जाता था।

ग्रुप के अन्य सदस्यों के द्वारा लाखों रुपयों से जुड़ा लाभ होने के स्क्रीनशॉट पोस्ट किये जाते थे। उन्होंने भी एंजल वन ट्रेडिंग कंपनी नामक अपना खाता खुलवाया।

साइबर अपराधियों द्वारा इसके बाद लाखों रुपये उनसे अपने खातों में जमा कराए गये। यहां तक कि उनके द्वारा बैंक से लोन लेकर भी शेयर खरीद डाले गये। अब पीड़ित द्वारा साइबर सेल के अंतर्गत अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रिव्यू से पैसा कमाने का लालच देकर ठग लिए 70 हजार

रिव्यू से पैसा कमाने का लालच देकर ठग लिए 70 हजार

साइबर अपराधियों द्वारा रकाबगंज के युवक से गूगलमैप पर होटलों, रेस्तरां और कैफे से जुड़े रिव्यू कर पैसे कमाने का लालच देकर तीन बार में 70 हजार रुपये हड़प लिए गये। जब पीड़ित द्वारा दोबारा संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद कर लिया गया।

ओल्ड ईदगाह के वैभव जैन द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया जिसके अंतर्गत उन्हें अच्छे रिव्यू करने पर 50 रुपये प्रति रिव्यू देने का लालच दिया गया।

आरोपी द्वारा पहले तीन रिव्यू करवाए गये और बदले में 150 रुपये उन्हें भेज दिए गये। इसके बाद आरोपी द्वारा तीन ऑर्डर करने को दिए गये और तीन बार में 70 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए गये।