Agrafast: निगम द्वारा भू माफिया से जमीन बचाने हेतु बाबरपुर में लगाये गये है बोर्ड

Agrafast:निगम द्वारा भू माफिया से जमीन बचाने हेतु बाबरपुर में लगाये गये है बोर्ड |नगर निगम द्वारा बाबरपुर के अंतर्गत मौजूद खाली पड़ी भूमि को संरक्षित करने हेतु कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। संपत्ति विभाग द्वारा रिक्त भूमियों पर स्वामित्व से जुड़े बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

नगर से जुड़े विभिन्न स्थानों के अंतर्गत अपनी खाली पड़ी अपनी भूमि को संरक्षित करने हेतु नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम के अंतर्गत गुरुवार को संपत्ति विभाग से जुड़ी टीम द्वारा बाबरपुर में गाटा संख्या एक मिनजुमला के अंतर्गत स्थित नगर निगम से जुड़ी रिक्त भूमियों पर अपने स्वामित्व से जुड़े बोर्ड लगावा दिये गये है।

Related Post: Agrafast: केएमआई विवि से जुड़े छात्रों द्वारा दिखाया गया रुसी भाषा में अपना जलवा

बाबरपुर के अंतर्गत ही नगर निगम से जुड़े दो से तीन हजार वर्ग गज के कई प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। इस भूमि पर माफिया की नजर लगातार बनी हुई है। इन जमीनों से जुड़े अवैध कब्जे हेतु प्रयास भी लगतार किये गये हैं, लेकिन निगम प्रशासन से जुड़ी सतर्कता की वजह से भू माफिया अपने प्रयास में अभी तक सफल नहीं हो पा रहे है।

अवैध निर्माणों को नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कराया जा चुका है

कई बार यहां पर किये गये अवैध निर्माणों को नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कराया जा चुका है। शहर से जुड़े विकास हेतु प्रस्तावित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए नगर निगम अपनी रिक्त पड़ी भूमि को लगातार संरक्षित करने  में जुटा है।

सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अनुसार नगर निगम से जुड़ी शहरी सीमा के अंतर्गत स्थित सभी जमीन को संरक्षित करने हेतु रणनीति का निर्माण किया गया है। बाबरपुर के साथ ही नगर से जुड़े जिन स्थानों पर भी नगर निगम की संपत्तियां मौजूद हैं उन पर भी नगर निगम द्वारा अपने बोर्ड लगवाए जायेंगे। खाली जमीनों पर अवैध कब्जे न हों सके इसके हेतु राजस्व विभाग से जुड़ी टीमें लगाकर नजर रखी जा रही हैं।