आगरा से एक अजाबो गरीब मामला देखने को मिला है | बैंक मैनेजर के खुलासे से चाय बेचने वाला निकला करोड़पति |यहाँ पर चाय बेचने वाले के बैंक अकाउंट के अंतर्गत करोड़ों का लेनदेन होने का खुलासा हुआ है | सबसे बड़ी बात ये है कि जब चाय वाले को इस बात की जानकारी हुई तो वो भी हैरान हो गया |

जानिये क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के एक चाय विक्रेता के बैंक खाते के अंतर्गत करोड़ों रुपये से जुड़ा लेनदेन देखकर बैंक मैनेजर भी चकरा गया | जब उनके द्वारा खाता धारक से संपर्क किया गया तो ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वो इस लेनदेन से बिल्कुल अनभिज्ञ था |
Related Posts: नकली ब्रांडेड देसी घी हो रहा था तैयार पशुओं की चर्बी से, मौके पर पुलिस रेड में मिले सामान को देखकर हर कोई हुआ हैरान
मामला सामने आते ही पीड़ित दुकानदार द्वारा साइबर क्राइम थाना के अंतर्गत शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है |
अच्छी कमाई के लालच में फंसाकर खुलवाया गया बैंक खाता

ट्रांसयमुना कॉलोनी के काव्य कुंज निवासी लोकेश कुमार द्वारा साइबर थाना में दी गई अपनी शिकायत |इसके अंतर्गत उनके द्वारा बताया गया कि पहले वो एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन बाद में उसने एक चाय की दुकान खोल ली |
एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात आवास विकास सेक्टर-15 निवासी सुरेंद्र पाल सिंह से हुई | सुरेंद्र द्वारा उसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो से जुड़कर अच्छी कमाई करने सम्बन्धित लालच दिया गया |
इसके बाद, सुरेंद्र अपने दोस्त सैफ अली संग आया और कहा कि ऑनलाइन काम हेतु बैंक खाता खोलना बहुत ही ज्यादा जरूरी है | उसके द्वारा लोकेश की आईडी पर एक सिम कार्ड लिया गया और केनरा बैंक के अंतर्गत खाता खुलवाया गया| फिर कहा कि पासबुक और सिमकार्ड की आगे अभी और जरूरत पड़ेगी और अपने पास रख लिए |
बैंक मैनेजर द्वारा ऐसे खोली गई पोल

कुछ माह के बाद, 3 मार्च को जब बैंक मैनेजर द्वारा लोकेश से संपर्क किया गया तो उसे अपने खाते के जरिये हुई करोड़ों रुपये के लेनदेन से सम्बन्धित जानकारी मिली | इसे सुनकर वो हैरान रह गया और तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को इसकी जानकारी दी |
जांच में आया एक और मामला सामने
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच के दौरान एक और मामला आया है | कमला नगर निवासी अभिषेक अग्रवाल के नाम पर भी लोन दिलाने से जुड़ा बहाना बनाकर खाता खुलवाया गया और उसके जरिये भी करोड़ों का लेनदेन किया गया | पुलिस द्वारा बैंक से जरूरी दस्तावेज और लेनदेन की डिटेल मांगी गई है |
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |