Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर का ऐलान फिर से पदयात्रा करने का, बोले -‘हिंदू अब न तो डरेगा, न ही पीछे हटेगा’

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से पदयात्रा करेंगे। दरअसल, उन्होंने रतलाम के अंदर अपना दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम इसलिए पदयात्रा करेंगे ताकि भारत हिंदू राष्ट्र बने, देश से छुआछूत खत्म हो, हिंदू एक हों। हिंदुओं को जगाने हेतु हम नवंबर माह में फिर से दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा करने जा रहे हैं।

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर का ऐलान फिर से पदयात्रा करने का, बोले -'हिंदू अब न तो डरेगा, न ही पीछे हटेगा'
Baba Bageshwar

बाबा बागेश्वर द्वारा कहा गया, ‘मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा प्रायोजित हिंसा थी। कहीं न कहीं वहां की राज्य सरकार इसके पीछे है। वहां पर एक तरह से हिंदुओं के खिलाफ मॉब लिंचिंग की जा रही है। अगर हिंदू इस समय डर गया तो उसे भारत छोड़कर भागना पड़ेगा। इसलिए हम अलग-अलग जगहों पर जाकर हिंदुओं को जाग्रत कर रहे हैं।’

Related Posts: फटे और पुराने कपड़े मत फेंके… आगरा नगर निगम को दे, इनसे बनेंगे बैग, हर घर से कपडे ले जायेंगी टीम

बाबा बागेश्वर बोले – अब हिंदू डरेगा नहीं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कहा गया, ”हमें रंगों से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर हम नियमों से रहेंगे तो हमें फायदा होगा। अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की गई तो लकड़ी और गठरी दोनों ही बंध जाएंगी।”

 उन्होंने ये भी कहा कि भारत में धार्मिक तीर्थस्थलों पर पत्थरबाजी इसलिए की जा रही है क्योंकि हिंदुओं और सनातनियों को डराने की तैयारी चल रही है, लेकिन वो भूल गए हैं कि बागेश्वर बाबा इसी देश में अभी मौजूद हैं। हिंदू अब डरेंगे नहीं, हिंदू न तो मिटेंगे और न ही अब पीछे हटेंगे।

पीएम मोदी द्वारा किया जायेंगा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन: बाबा बागेश्वर

पश्चिम बंगाल के बारे में उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाए तो अच्छा होंगा |हमें अब मात्र कागज़ पर हिंदू राज्य की ज़रूरत नहीं है। हम हिंदुओं के दिलों में हिंदू राज्य बनाना चाहते हैं और इस देश में रहने वाला हर एक नागरिक हिंदू है। हम कैंसर अस्पताल की तैयारी में फिलहाल व्यस्त हैं। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेंगा है। डेढ़ साल के भीतर 100 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेंगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

Leave a Comment