Agrafast:ऐसे पड़ा बीच सड़क पर तलवार से केक काटना दबंगों को भारी

Agrafast: ऐसे पड़ा बीच सड़क पर तलवार से केक काटना दबंगों को भारी |आगरा स्थित दयालबाग में बीच सड़क पर केक काटकर जुलूस निकाला गया जिससे पूरा मार्ग जाम हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा तीन युवकों को दबोच लिया गया।

आगरा स्थित दयालबाग रोड पर रंगबाजी में एक दबंग द्वारा तीन साथियों के साथ बीच सड़क पर तलवार से केक काटा गया। पूरी सड़क भी जाम कर दी गई । घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सौरभ चौधरी समेत तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। हवालात पहुंचते ही उनकी सारी हेक़ड़ी बाहर आ गई। उन लोगो के द्वारा कान पकड़कर माफी भी मांगी गई। भविष्य में ऐसा कुछ भी नहीं करने का वायदा भी किया गया ।

Related Posts: डाकघर में बेटी की शादी के लिए जमा रकम को ले उड़ा धोखेबाज डाकपाल

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय की जानकारी के अनुसार ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सौरभ चौधरी और उसके दोस्तों ने ऐसे वीडियो अपलोड किए गए थे जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गये। वीडियो के अंतर्गत एक जगह तलवार के जरिये केक काटा जा रहा था।

एक जगह बिना किसी अनुमति के जुलूस भी निकाला गया था। इस मामले में नगला हवेली निवासी सौरभ चौधरी समेत, न्यू आगरा कॉलोनी निवासी अभिषेक चौधरी और राधे ग्रीन, दयालबाग निवासी हर्षित सिंह को पुलिस के द्वारा पकडा गया है।

वीडियो के अंतर्गत सौरभ चौधरी तलवार से केक काटते दिख रहा है। तलवार प्रतिबंधित और अवैध है। कोई भी सड़क पर इस तरह से उसका प्रदर्शन नहीं कर सकता सकता है। वीडियो पुराना मालूम पड़ता है। हालांकि बाद में दबंगों द्वारा कान पकड़कर माफी भी मांगी गई और भविष्य में ऐसी कुछ भी नहीं करने का वायदा किया गया।

वीडियो के अंदर लिखा था डायलॉग

आरोपियों द्वारा वीडियो में एक डायलॉग भी लिखा गया। एक वीडियो के अंदर लिखा हुआ था कि जो हमारे विरोध में रहते है, उन्हें अपनी सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिये,  मौका ए वारदात के समय प्रशासन भी किसी प्रकार का साथ नहीं देगा। पुलिस द्वारा इस वीडियो को रंगबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्व में भी ऐसे वीडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा अपने उच्च स्तर से कार्रवाई की जा चुकी है।