आगरा में महिला का प्रेमी ट्रंक से निकला: पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका एक साल से महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अक्सर महिला से मिलने आता था। फतेहाबाद इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस को सौंप दिया है। शिकायत पत्र मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में महिला का प्रेमी ट्रंक से निकला

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और आशिकी का भूत उतार दिया। बताया जा रहा है कि आगरा में एक विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने घर में घुस आया था। कमरे से एक प्रेमी के आने पर परिजनों को शक हुआ |
इसे भी पढ़े : बाबा बागेश्वर का ऐलान फिर से पदयात्रा करने का, बोले -‘हिंदू अब न तो डरेगा, न ही पीछे हटेगा’
पति ने लाठियों से पीटा
उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने प्रेमी को ट्रंक में छिपा रखा था। तभी महिला के पति की नजर ट्रंक की तरफ गई और जब उसने ट्रंक खोला तो सभी दंग रह गए। ट्रंक के अंदर महिला का प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा बैठा था। उसे देखते ही परिजन भड़क गए और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
उतार दिया आशिकी का भूत
इतना ही नहीं उसे कपड़े पहनाकर घर से बाहर ले गए, जहां ग्रामीणों ने भी उसकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला ने अपने प्रेमी को स्मार्टफोन पर किया कॉल
दरअसल, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के परिजन रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब साढ़े ग्यारह बजे महिला ने पड़ोसी गांव से अपने प्रेमी को फोन किया और दोनों एक कमरे में बंद हो गये। इसी बीच महिला का पति कुछ काम के लिए छत से नीचे आया तो उसे कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसने घर के अन्य लोगों को फोन किया। तभी उसने अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया।
महिला का प्रेमी ट्रंक के अंदर छिप गया
इस पर उसकी पत्नी घबरा गई। घर के लोगों ने उसे बेड के नीचे ढूंढा। लेकिन वह नहीं दिखा। इसी बीच पति की नजर ट्रंक पर पड़ी। उसने देखा कि ट्रंक की एक कुंडी अंदर की तरफ लगी हुई थी।
जब पति ने ट्रंक खोला तो प्रेमी अंदर बिना कपड़ों के बैठा था। उसे देखते ही परिवार के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। फिर महिला के परिवार के लोगों ने उसे कपड़े पहनाए और बाहर निकाला। जब गांव वालों को सच्चाई पता चली तो उन्होंने भी महिला के प्रेमी की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी। फिर पुलिस को बुलाकर लिया ।
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाह तहसील का रहने वाला है। उसका युवती से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अक्सर युवती के पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने आता था। मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। शिकायत पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |