Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का नाम जल्दी ही होने वाला है Ahilyabai Holkar Gardan

Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का नाम जल्दी ही होने वाला है Ahilyabai Holkar Gardan |उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कैबिनेट मंत्री Baby Rani Maurya द्वारा CM Yogi Adityanath को पत्र लिखकर शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की संस्तुति की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखित रूप से निर्देशित किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों को उचित सम्मान देने हेतु लगातार कदम उठा जा रहा है। इसी दिशा के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का बदला जायेंगा नाम

Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का नाम जल्दी ही होने वाला है Ahilyabai Holkar Gardan
Agra Fort के पास बने Shahjahan Garden का नाम जल्दी ही होने वाला है Ahilyabai Holkar Gardan

आगरा किला के पास स्थित शाहजहां गार्डन का नाम बदलने सम्बन्धित प्रक्रिया की अब शुरूआत हो चुकी है। ये कदम न केवल उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़ा प्रगति का प्रतीक है, अपितु ये ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टिकोण के नजरिये से भी महत्वपूर्ण है।

पिछले कुछ समय के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य से शाहजहां गार्डन का नाम बदलकर वीरांगना अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखने की मांग की जा रही थी।

18वीं सदी के समय की महान वीरांगना थीं Rani Ahilyabai Holkar

रानी अहिल्याबाई होलकर 18वीं सदी से जुड़े समय की एक महान वीरांगना थीं, जिनका कार्यकाल धर्म, सेवा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े क्षेत्र में अविस्मरणीय रहा था।

उनके शासन के अंतर्गत कई ऐतिहासिक कार्य हुए थे और उनके द्वारा मराठा साम्राज्य का विस्तार किया गया था। उनके योगदान को सम्मानित करने हेतु ये कदम उठाया गया है।

Related Posts: मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा का ऐलान, राणा सांगा स्वाभिमान कार्यक्रम का इस तरह होगा भव्य आयोजन

Baby Rani Maurya द्वारा की गई थी मांग Ahilyabai Holkar Gardan नाम रखने की

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा इस मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया और उनके समर्थन से एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया । पत्र के अंतर्गत शाहजहां गार्डन का नाम बदलने सम्बन्धित संस्तुति की गई थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।

इस नामकरण के जरिये वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की महानता को सम्मान मिलेगा और ये कदम महिला सशक्तिकरण और समाज के अंतर्गत उनके योगदान को भी उजागर करेगा।

इससे पूर्व में भी बेबी रानी मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री की सहायता से आगरा के बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने सम्बन्धित घोषणा कराई गई थी, जो कि एक ऐतिहासिक कदम था।

Ahilyabai Holkar के अनुयायी इस फैसले है बेहद खुश

योगी सरकार के द्वारा लिए गये इस नाम परिवर्तन के कदम से रानी अहिल्याबाई होलकर के अनुयायी हुए बहुत ज्यादा खुश ।

इस कदम को महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के तौर पर भी देखा जा रहा है, जो समाज के अंतर्गत महिलाओं से सम्बन्धित भूमिका और उनके योगदान को उजागर करने से जुड़ा कार्य करेगा।

Leave a Comment