Agra College ने LLM Admission के लिए जारी की कटऑफ

Agra College ने LLM Admission 2024-25 के लिए प्रवेश कटऑफ जारी कर दी है। सामान्य वर्ग के छात्रों हेतु कटऑफ 85.79 है। काउंसलिंग प्रक्रिया 9 अप्रैल को विधि संकाय में आयोजित होंगी।

Agra College ने LLM Admission के लिए जारी की कटऑफ
Agra College ने LLM Admission के लिए जारी की कटऑफ

आगरा कॉलेज ने एलएलएम में प्रवेश हेतु कटऑफ जारी कर दी है। कॉलेज द्वारा एलएलएम के काउंसलिंग 2023-24 के लिए प्राथमिक चयन सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश सम्बन्धित काउंसलिंग प्रक्रिया 9 अप्रैल को विधि संकाय में आयोजित की जाएगी। कॉलेज के विधि संकाय में संचालित विधिशास्त्र (एलएलएम) के लिए कटऑफ मुख्य प्रो. सीके गौतम द्वारा जारी की गई।

Related Posts: फर्जी डिग्रियों के खेल का होने वाला है पर्दाफाश…पुलिस के इस कदम से चांसलर की मुश्किलें बढ़ना है तय

विधि विभाग के प्रमुख प्रो. डीसी मिश्रा ने बताया गया कि पात्र आवेदकों के प्रवेश 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आगरा कॉलेज के विधि संकाय में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं एलएलबी की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रतिलिपि, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत प्रमाण पत्र, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन फॉर्म की प्रतिलिपि एवं 360 रुपये की रसीद आदि को साथ लेकर आना होगा।

Leave a Comment