Agrafast: एडीए की टीम ने की अवैध निर्माण पर कारवाई

Agrafast: एडीए की टीम ने की अवैध निर्माण पर कारवाई |800 वर्ग मीटर के अंतर्गत की भूमि पर बने इस मैरिज होम व होटल में बिना मानचित्र अवैध निर्माण करने पर 10 अक्तूबर 2022 को विभाग द्वारा इसे सील कर दिया गया था।इसके बाद फिर से सील तोड़कर अवैध तरीके से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था।

आगरा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता व सुपरवाइजर की मिलीभगत के कारण बोदला-बिचपुरी रोड पर वासन फैक्टरी के सामने प्रशासन की सील तोड़कर होटल जेएमएस इन के अंतर्गत अवैध निर्माण हो रहा था।

व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित हो रही रही थीं। शिकायत मिलने पर शनिवार को दूसरी बार फिर प्रवर्तन दल द्वारा सील लगा दी गई है।

Related Posts: आगरा मेट्रो बनी कई ख़ास मौके का जश्न बनाने के लिए आम लोगो की पसंद

बोदला-बिचपुरी रोड पर वासन फैक्टरी के सामने जय माता दी सेवा सदन नामक मैरिज होम स्थित है। इसके एक हिस्से के अंतर्गत होटल जेएमएस इन संचालित है। अशोक तोमर व राजीव गुप्ता द्वारा इसका निर्माण करवाया गया था।

अशोक तोमर पर राजीव गुप्ता की हत्या सम्बन्धित आरोप है। 800 वर्ग मीटर के अंतर्गत की भूमि पर बने इस मैरिज होम व होटल में बिना मानचित्र अवैध निर्माण करने पर 10 अक्तूबर 2022 को विभाग द्वारा इसे सील कर दिया गया था।

3 वर्ष में सील तोड़कर फिर से मैरिज होम व होटल के अंतर्गत व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दी गई। उपाध्यक्ष से हुई शिकायत के बाद शनिवार को क्षेत्रीय अवर अभियंता प्रवर्तन दल के साथ पहुंचे।

होटल के बाहर स्थित दुकानों, मुख्य द्वार और अन्य हिस्सों को दोबारा सील कर दिया गया। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई बेलनगंज, छत्ता वार्ड के अंतर्गत मुकेश सिंघल, हवेली बहादुर खां में हुई।

यहां पर 150 वर्ग मीटर के अंतर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 6 दुकानों की अवैध मार्केट खड़ी कर दी गई। इस चोरी-छिपे हुए निर्माण के पीछे एडीए इंजीनियर, सुपरवाइजर व थाना पुलिस से जुड़ी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

उपाध्यक्ष से की गई शिकायत के बाद शनिवार को सभी 6 अवैध दुकानों को एडीए प्रवर्तन दल द्वारा सील कर दिया गया।