जुलाई 2016 के समय टीवी एक्टर विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में शादी की गई थी। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद दोनों ने लिया शादी करने का फैसला । विवेक ने कही ये बात
जुलाई 2016 के समय टीवी एक्टर विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में शादी की गई थी। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद दोनों ने लिया शादी करने का फैसला । विवेक ने कही ये बात
लेकिन अब शादी के 9 वर्षो बाद आई दोनों के तलाक की खबरें । हालांकि, विवेक द्वारा एक इंटरव्यू में इन खबरों पर प्रतिक्रिया देता हुए कहा गया कि खबर पढ़कर वो और दिव्यांका दोनों हंस रहे थे।
अब विवेक द्वारा एक बार फिर से तलाक से जुड़े ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी गई है। विवेक ने कहा- लोग तलाक जैसी खबर इसलिए फैलाते हैं क्योंकि उन्हें अपनी स्टोरी पर क्लिक की जरूरत होती हैं।
"हम एक्टर हैं, अगर ऐसा कुछ होता है तो लोग कहानियां बना देते है। कुछ लोग करते रहते है हमें ट्रोल, लेकिन इसका हम दोनों पर नही पड़ता कोई असर। ट्रोल होना रहता है हमारी ज़िंदगी का हिस्सा।" "हम दोनों ही हमेशा रहते है लोगों की नज़रों में। हम मशहूर हैं और ऐसी खबरें चलती रहती हैं। लेकिन हम दोनों एक साथ है बहुत खुश।"