Agra Municipal Corporation: फटे और पुराने और अनुपयोगी कपड़े फेंके मत, आगरा नगर निगम के जरिए हर घर से ये कपड़े एकत्रित किए जा सकते हैं। इन कपड़ों से बैग बनाए जायेंगे।

आगरा नगर निगम द्वारा सोमवार को फाइव आर ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन घर-घर जाएगा। लोग इन्हें अपने घरों में पड़े अनुपयोगी कपड़े दे सकते हैं। इन कपड़ों के जरिये बैग बनाए जा सकते हैं।
Related Posts: आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग की ये है सबसे बड़ी खामी, जिसके कारण होते हैं हादसे… अब एनएचएआई इसमें करने वाला है सुधार
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके अलावा पहले से ही एकत्रित हुए कपड़ों को फाइव आर केंद्र में पहुंचाया गया, जहां स्वयंसेवी संस्था की लड़कियों द्वारा उन्हें अलग किया गया।
उन्हें साफ करके डिब्बों में पैक किया गया। 1.5 टन और 6000 से ज्यादा कपड़ों को पैक करके आगे के लिंकेज में भेजा गया।
रिस्पांस और एचएंडएम जैसी ब्रांडेड एजेंसियां इन कपड़ों का उपयोग नए कपड़े डिजाइन करने में करेंगी। कपड़ों से बने बैग बाजारों और व्यापारिक क्षेत्रों में आवंटित किए जा सकते हैं।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |