Agra-etawah national highway: आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते हादसों के चलते NHAI ने Black Spot चिह्नित किए थे। यहां अब अंडरपास बनाए जाएंगे हैं। ये अंडरपास आगामी 2027 में बनकर तैयार हो सकते हैं। इनके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये की लागत आयेंगी।

आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास लगे 80 से ज्यादा गांवों के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) हाईवे के 8 ब्लैक स्पॉट पर यातायात की सुविधा हेतु Underpass बनाएगा। अगले महीने से निर्माण शुरू होने वाला है। आने वाले एक वर्ष के अंदर अंडरपास का निर्माण पूरा कर लिया जायेंगे।
Related Posts: आंधी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे
आगरा-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग छह लेन का बन चुका है। 123 किलोमीटर लंबे हाईवे पर अंडरपास न होने की कारण आसपास के गांवों के लोगों को दूर से चक्कर लगाकर आना पड़ता था। दोहरे मार्ग को पार करते समय कई बार हादसे भी होते रहे हैं। इसके कारण एनएचएआई द्वारा आगरा-इटावा टोल रोड का सर्वे कर आठ ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गये थे। इन पर हर वर्ष 3 या उससे अधिक बार से ज्यादा हादसे हुए हैं।
एनएचएआई द्वारा इन स्थानों पर अंडरपास की जरूरत बताते हुए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। सभी ब्लैक स्पॉट पर अंडरपास बनाने हेतु मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। इन सभी 8 अंडरपास के निर्माण की लागत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। निर्माण की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। अगले महीने से अंडरपास बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |