लेखपाल ने किया जाति प्रमाणपत्र बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा

ताजनगरी की फतेहाबाद तहसील में अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी करने से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है

अनुसूचित जाति से जुड़ा लाभ लेने के लिए कानपुर स्थानांनतरण से 3 दिन पूर्व जारी कर दिए 18 फर्जी जाति प्रमाण पत्र

तहसील में तैनात रहे लेखपाल राजीव कुमार ने पिछड़ी जाति में शामिल बघेल जाति के 18 लोगों को अनुसूचित जाति में दिखाकर फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर दिये

आरोपी बलवीर सिंह द्वारा अपना, अपनी बेटी और पिता का भी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया

फतेहाबाद तहसील के चकबंदी लेखपाल राजीव कुमार वर्तमान समय में कानपुर की बिल्हौर तहसील के अंतर्गत तैनात हैं

प्रतिनियुक्ति पर राजीव कुमार वर्ष 2023-24 के दौरान फतेहाबाद तहसील के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के रूप में तैनात रहे थे

14 फरवरी 2024 को अचानक जाति प्रमाणपत्र जारी करने वाले ऑनलाइन पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट का सत्यापन किया गया

जिन लोगों के नाम से प्रमाणपत्र जारी हुए वो सभी तहसील के हिरनेर नवादा खेड़ा, वाजिदपुर, मेवली खुर्द गांव निवासी पाये गये