Agrafast: पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल से महताब बाग तक शुरू होने वाला है गोल्फ कार्ट |ताजमहल से लेकर महताब बाग तक गोल्फ कार्ट चलाने से जुड़ी तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए विभाग द्वारा सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।

इसके साथ ही आगरा किला पर भी एडीए द्वारा गोल्फ कार्ट पिक अप एंड ड्रॉप पॉइंट भी बनाया जायेंगा ।पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल से महताब बाग तक शुरू होने वाला है गोल्फ कार्ट |
ताजमहल के बाद गोल्फ कार्ट के जरिये पर्यटक आगरा किला व महताब बाग तक सैर कर सकेंगे। दोनों जगह पर गोल्फ कार्ट संचालन हेतु आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा सर्वे शुरू करा दिया गया है।ताज व्यू पॉइंट पर टिकट में की गई वृद्धि के बाद अब एडीए पर्यटक सम्बन्धित सुविधाएं भी बढ़ाने में लगा है।
Related Posts: एडीए की टीम ने की अवैध निर्माण पर कारवाई
शुक्रवार के दिन ताजमहल बंद रहता है। ऐसे में ज्यादातर पर्यटक महताब बाग में स्थित ताज व्यू पॉइंट से दुनियाँ के इस सातवें अजूबे को निहारते हैं। चांदनी रात में भी ताज से जुड़े दीदार करने हेतु यहां सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं।

एडीए द्वारा 1 मार्च से ताज व्यू पॉइंट का टिकट भारतीय पर्यटक हेतु दिन में 20 और रात में 50 रुपये लगाया गया है।विदेशी पर्यटक हेतु दिन में 200 और रात में 500 रुपये लगाया गया है।टिकट दर बढ़ने के साथ ही अब सुविधाएं बढ़ाने सम्बन्धित तैयारी भी चल रही है।

एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ताजमहल से आगरा किला व महताब बाग हेतु गोल्फ कार्ट संचालित की जाएंगी जिसके लिए अभी सर्वे चल रहा है।आगरा किला पर गोल्फ कार्ट पिक अप एंड ड्रॉप पॉइंट का भी निर्माण किया जायेंगा ।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |