Agrafast: आगरा मेट्रो बनी कई ख़ास मौके का जश्न बनाने के लिए आम लोगो की पसंद |आगरा की मेट्रो ट्रेन अब मात्र यात्रा के लिए ही नहीं अपितु कई तरह के समारोहों हेतु भी एक लोकप्रिय स्थान बन चुकी है। सगाई से लेकर जन्मदिन और किटी पार्टी करने के लिए भी अब आम लोग द्वारा मेट्रो का उपयोग किया जा रहा है |

6 किमी लंबा मेट्रो रूट हर किसी की पहली पसंद बनता जा रहा है। मेट्रो के अंतर्गत सगाई, जन्म दिवस से लेकर किटी पार्टी से जुड़े आयोजन की संख्या बढ़ती जा रही है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा 500 रुपये की टोकन मनी ली जाती है। यात्रियों को टिकट अलग से लेनी पड़ती है। टोकन मनी के जरिये यूपीएमआरसी द्वारा गुब्बारे से लेकर अन्य सजावट की व्यवस्था की जाती है।
7 मार्च 2024 की तारीख से स्टेशनों में मेट्रो से जुड़ा संचालन शुरू हुआ था। शुरुआत के दौरान फीस 5000 रुपये रखी गई थी जिसे बाद में घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था।
Related Posts: गाइड को छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ऐसे शब्द बोलना पड़ा भारी
महिलाओं द्वारा की गई किटी पार्टी

शुक्रवार को ताज रायल सोसाइटी सम्बन्धित जौली फ्रेंडस ग्रुप की महिलाओं द्वारा किटी पार्टी की गई। महिलाओं द्वारा ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे समेत अन्य गीतों की भी प्रस्तुति दी गई ।
सिकंदरा मेट्रो स्टेशन से जुड़ी भूमि पर हुआ रार, रुक गया निर्माण से जुड़ा कार्य
सुल्तानपुरा रोड के अंतर्गत एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक सम्बन्धित विवाद अभी तक नही सुलझ पाया है। अब नेशनल हाईवे-19 स्थित केके नगर मोड़ के निकट सिकंदरा मेट्रो स्टेशन सम्बन्धित विवाद खड़ा हो गया है।
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा बिना 14,840 वर्ग मीटर भूमि हस्तांतरण के एलीवेटेड स्टेशन से जुड़ा निर्माण कार्य चालू करा दिया गया। इससे नाराज फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा मेट्रो निर्माण कार्य बंद करा दिया गया । इसमें भूमि से जुड़ा सर्वे और यूटिलिटी चेकिंग भी शामिल है।
टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहा तक मेट्रो से जुड़ा पहला कारिडोर 14 किमी लंबा बनना है। इसके अंतर्गत 13 स्टेशन शामिल होंगे ।
फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से जुड़ी है 14,840 वर्ग मीटर भूमि
यूपीएमआरसी द्वारा खंदारी रैंप से सिकंदरा तिराहा की ओर अपना कार्य तेज कर दिया गया है। अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा पिलर का निर्माण हो चुका हैं। ट्रैक बनाने से जुड़ा कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे-19 पर तीन स्टेशन आइएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा तिराहा बनाये जांयेंगे।
एक माह पूर्व यूपीएमआरसी द्वारा केके नगर मोड़ के पास बैरीकेडिंग की गई थी। भूमि से जुड़ा सर्वे, मिट्टी के नमूने लेने और यूटिलिटी चेकिंग सम्बन्धित कार्य शुरू कर दिए गये है।
बिना भूमि हस्तांतरण के यूपीएमआरसी द्वारा शुरू कर दिया गया कार्य
फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से सम्बन्धित 14,840 वर्ग मीटर भूमि पर स्टेशन बनाया जाना है। अभी तक शासन स्तर पर भूमि सम्बन्धित हस्तांतरण नहीं हुआ है। सहकारी समिति ने इसे लेकर विरोध अपना विरोध जताते हुए कार्य बंद करा दिया। समिति द्वारा बिना भूमि हस्तांतरण के कार्य नही कराने की बात कही गई है।
15 दिनों के अंतराल पर मुख्यमंत्री करते हैं समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 15 दिनों के अंतराल में मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाती हैं। सुल्तानपुरा रोड पर कार्य बंद होने से जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जा चुकी है। वहीं सिकंदरा स्टेशन से सम्बन्धित जानकारी भी भेजी जा रही है।
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |