Agrafast:गाइड को छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ऐसे शब्द बोलना पड़ा भारी

Agrafast: गाइड को छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ऐसे शब्द बोलना पड़ा भारी |ताज का दीदार करने आए महाराष्ट्र के पर्यटकों के एक दल के सामने गाइड अपने शब्दों को लेकर बहुत ही बुरी तरह फंस गया।

इस दल में आये लोगों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने गाइड से नाक रगड़वाई गई। इसका वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Posts: उत्तर प्रदेश सरकार ने की आगरा-कानपुर के चमड़ा उद्योग के लिया ये बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र से आगरा भ्रमण करने आए पर्यटकों के दल को गाइड द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए कही गई बात इतनी नागवार गुजरी कि उन लोगो ने किले के सामने लगी प्रतिमा पर ले जाकर गाइड से नाक रगड़वाई।ये घटना 20 फरवरी की है लेकिन सोशल मीडिया पर ये मंगलवार को वायरल हुई। इससे जुड़ा 7 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है।

19 फरवरी को हुई छत्रपति शिवाजी की जयंती के बाद महाराष्ट्र से आये कुछ पर्यटक आगरा किले में घूम रहे थे। गाइड द्वारा इतिहास बताते हुए औरंगजेब की शान में कई बातें की गई और छत्रपति शिवाजी महाराज को आगरा किले के अंतर्गत बंधक बनाकर रखने की बात की गई।

उसने कुछ टिप्पणी ऐसी भी कर दी जो पर्यटकों को आपत्तिजनक शिवाजी के लिए अपमानजनक लगीं। इस बात पर पर्यटक नाराज हो गए। उन लोगो के द्वारा उस गाइड से आगरा किले के बाहर लगी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर लाकर माफी मंगवाई गई ।

इस गाइड से जुड़ी पहचान नही हो पाई है कि वो लाइसेंसधारी है या नही। इस बारे में एएसआई को किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत भी नही दी गई है।