Agrafast: उत्तर प्रदेश सरकार ने की आगरा-कानपुर के चमड़ा उद्योग के लिया ये बड़ा ऐलान |उत्तर प्रदेश के लखनऊ आई बड़ी खबर | जिसमें सरकार द्वारा बजट के अंतर्गत कानपुर और आगरा में 2 लेदर फुटवियर पार्क लगाने का तोहफा दिया गया है और विकास हेतु 20 लाख रुपये की टोकन राशि की व्यवस्था भी की गई है |

बजट के अंतर्गत सरकार द्वारा दोनों पार्कों से जुड़े विकास हेतु 20 लाख रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था की गई है | लेदर पार्क हेतु व्यवस्था केंद्र सरकार के बजट में किया गया था |
Related Posts: पिंटू की पप्पी मूवी के कलाकारों द्वारा शहर में आकर किया गया फिल्म का प्रचार
प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी
ये बाजार 12 फीसदी प्रति वर्ष से जुड़ी दर से बढ़ रहा है | यहीं कारण है कि दोनों लेदर पार्क के अंतर्गत फुटवियर की इकाइयों के लिए ज्यादा ध्यान दिया जाएगा | इसमें लेदर के साथ ही नॉन लेदर फुटवियर इकाइयों की भी शुरूआत की जायेंगी |
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 6000 करोड़ सम्बन्धित पैकेज देने का एलान किया गया था | कानपुर, उन्नाव, आगरा और नोएडा इंडस्ट्री सम्बन्धित प्रमुख नोड हैं | इनके जरिए 2030 तक प्रति वर्ष चार हजार करोड़ रुपये से जुड़े विकास का अनुमान लगाया गया है |
परिषद के चेयरमैन आरके जालान द्वारा बताया गया

चर्म निर्यात परिषद के चेयरमैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन पार्कों के जरिये महिलाओं को प्रशिक्षण व प्रतिभागी बनाने हेतु बड़ी मदद मिलेगी | सीएम योगी के नजरिए के अनुसार यूपी के अंतर्गत नए लेदर पार्क बनाये जायेंगे | जहां चमड़ा बनाने से जुड़ा कारखाना ही नहीं बल्कि उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे |
लेदर के नए क्लस्टर विकसित किये जायेंगे, जिनके जरिये नए जिलों को ज्यादा लाभ मिलेगा |चर्म निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुत अमीन द्वारा सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा गया है कि लेदर और नॉन लेदर को एक ही श्रेणी के अंतर्गत रखने की वजह से फुटवियर और निर्माण प्रक्रिया में तेजी आएगी |
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |