Agrafast: पिंटू की पप्पी मूवी के कलाकारों द्वारा शहर में आकर किया गया फिल्म का प्रचार |’ब्यूटीफुल सजना’, ‘टाका ताकी’ और ‘शिवोहम’ द्वारा चार्ट पर धूम मचा दी गई और दर्शकों के बीच में भारी चर्चा पैदा कर दी गई है |

इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ ट्रेलर शुरूआती रिलीज से ही दर्शकों में धूम मचा रही है | ट्रेलर को दर्शकों और गीतों के जरिये एक ठोस प्रतिक्रिया देखने को मिली है |
‘ब्यूटीफुल सजना’, ‘टाका ताकी’ और ‘शिवोहम’ द्वारा चार्ट पर धूम मचा दी गई और दर्शकों के बीच में भारी चर्चा पैदा कर दी गई है |
Related Posts: AGRAFAST:देश के 100 बड़े यूनिकॉर्न कॉन्क्लेव में होने जा रहे है शामिल
फिल्म सम्बन्धित रोमांटिक विषय को लेकर कलाकार आगरा पहुंचे

फिल्म से जड़े प्रचार की निरंतरता को जारी रखते हुए, अभिनेता सुशांत थामके, जान्या जोशी और विधि द्वारा हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म सम्बन्धित प्रचार हेतु आगरा शहर का दौरा किया गया |
फिल्म से सम्बन्धित रोमांटिक विषय को ध्यान में रखते हुए, मुख्य कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया गया |
कलाकारों द्वारा ‘पिंटू की पप्पी’ के प्रसिद्ध गीत पर भी नृत्य किया गया और दौरे ने फिल्म से जुड़े अभियान को एक सही शुरुआत दी |
मैथरी मूवी मेकर्स ने शिव हरे के द्वारा निर्देशित विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की ‘पिंटू की पप्पी’ हेतु समर्थन किया | ये मूवी 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज होने जा रही है और ये इस वर्ष की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होंगी |
फिल्म के अंतर्गत इन कलाकारों द्वारा किया गया है काम
इस फिल्म के अंतर्गत विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य समेत कई शानदार कलाकार अपने अभिनय का परिचय दे रहे हैं |
शिव हरे के लिखित और निर्देशित ये फिल्म सिनेमाई परिदृश्य के अंतर्गत एक सुखद जोड़ होने से जुड़ा वादा करती है |अपने कैलेंडर को चिह्नित करके इस रोमांचक नई फिल्म से जुड़े अधिक अपडेट हेतु बने रहें |
मेरा नाम Radha Sharma है और मै आगरा में निवास करती हूँ |मैंने पिछले लम्बे समय से इन्टरनेट के माध्यम से कई बड़े ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने हेतु मेरे जीवन के इस पहले ब्लॉग Agrafast.in को शुरू किया है |