Agrafast:सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन स्मार्ट वॉच पहनकर आए छात्रों को नहीं दी गई एंट्री

Agrafast:सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन स्मार्ट वॉच पहनकर आए छात्रों को नहीं दी गई एंट्री |सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) से जुड़ी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है। 33 केंद्रों पर करीब 32 हजार परीक्षार्थी इन परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के पहले दिन जहां दसवीं सम्बन्धित छात्रों का अंग्रेजी, वहीं बारहवीं सम्बन्धित छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी परीक्षा थी।

सीबीएसई दसवीं से जुड़ी छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होनी है। बारहवीं से जुड़े छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा केन्द्र पर क्वालिटी परीक्षा कराने हेतु बोर्ड द्वारा इंतजाम किए गए हैं।

केन्द्र पर परीक्षा से जुड़ी निगरानी हेतु सचल दल नियुक्त किए गए हैं। छात्रों को प्रवेश सम्बन्धित पत्र जारी किये जा चुके हैं और सभी को उस पर दिए गए दिशा- निर्देशों का पूर्ण तौर पर पालन करने सम्बन्धित निर्देश दिए गये हैं।

Related Posts: बिजली कर्मचारियों के अनुसार निजीकरण से हुआ यूपीपीसीएल को भारी घाटा

छात्रों को ऐसे दिया गया केंद्र में प्रवेश

सीबीएसई के सिटी कॉऑर्डिनेटर रामानंद चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। केन्द्र पर पहुंचने हेतु समय का विशेष ध्यान रखना होगा। केन्द्र पर सुबह 9.15 बजे से प्रवेश करने की अनुमति दी गई। देरी होने से जुड़ी स्थिति में कुछ देर रोकने के बाद उन लोगो को प्रवेश दिया गया।

यूनीफॉर्म के अंतर्गत आएं, स्मार्ट वॉच उतरवा दी गई

अप्सा अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र पर स्कूल द्वारा निर्धारित की गई यूनीफॉर्म पहनकर ही प्रवेश दिया गया। छात्रों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर स्कूल यूनिफॉर्म के साथ-साथ आई-कार्ड पहनकर आया गया।

इसके साथ ही पहले दिन प्रवेश पत्र से जुड़ी मूल प्रति के साथ ही केन्द्र पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर पॉड, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने वाले छात्रों को रोका गया, उपकरणों को उतारने के बाद ही उन्हें अंदर परीक्षा देने हेतु प्रवेश दिया गया।