Agrafast: उत्तर प्रदेश बजट 2025 के अंतर्गत आगरा मेट्रो के लिए आई इतनी बड़ी सौगात

Agrafast: उत्तर प्रदेश बजट 2025 के अंतर्गत आगरा मेट्रो के लिए आई इतनी बड़ी सौगात |आगरा मेट्रो परियोजना हेतु राज्य सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये की किस्त मिल चुकी है। इससे कॉरिडोर से जुड़े काम में तेजी आएगी। सिकंदरा तिराहा से लेकर टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से जुड़ा पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है जिसके अंतर्गत 6 किमी पर मेट्रो से जुड़ा संचालन किया जा रहा है।

बाकी हिस्सों के अंतर्गत काम तीव्रगति से जारी है। आगामी जुलाई 2025 तक आरबीएस इंटर कालेज से लेकर बिजलीघर चौराहे तक मेट्रो से जुड़ा संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) (Agra Metro Project) हेतु 400 करोड़ रुपये की किस्त प्रदान की जा चुकी है। इससे मेट्रो से जुड़े पहले कॉरिडोर के कार्य को बहुत ही रफ्तार मिलेगी।

सिकंदरा तिराहा से लेकर टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से जुड़ा पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है जिसके अंतर्गत 6 किमी पर मेट्रो से जुड़ा संचालन किया जा रहा है। बाकी हिस्से से जुड़ा निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा पहली बार वर्ष 2020 के दौरान मेट्रो हेतु 400 करोड़ रुपये दिए गये थे। कुल 1800 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे ।

Related Post: संत प्रेमानंद द्वारा आरटीओ विभाग के अफसरों को दी गई ऐसी अच्छी सीख

शहर के अंतर्गत मेट्रो ट्रैक कुल 30 किमी लंबा होगा जिसकी लागत 8369 करोड़ रुपये से आयेंगी। इसके लिए 1800 करोड़ रुपये केंद्र और 1800 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा आवंटित किये जायेंगे। बाकी 4769 करोड़ रुपये से जुड़ा निवेश यूरोपीय बैंक द्वारा किया जायेंगा। यूपीएमआरसी द्वारा पहले और दूसरे कॉरिडोर पर कार्य प्रगति से किया जा रहा है।

7 मार्च 2024 के दौरान बिजलीघर चौराहे से लेकर टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड तक 6 किमी लंबे हिस्से के अंतर्गत मेट्रो से जुड़ा संचालन शुरू हुआ था जिसके अंतर्गत 7 किमी एलीवेटेड और 3 किमी भूमिगत ट्रैक मौजूद है। 6 स्टेशनों के अंतर्गत फिलहाल 7 मेट्रो का संचालन किया जा रहा है।

संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट हेतु मिले हैं। केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही धनराशि जारी की जा चुकी है। इससे मेट्रो से जुड़े पहले कारिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है।

आगामी जुलाई 2025 तक आरबीएस इंटर कालेज से लेकर बिजलीघर चौराहे तक मेट्रो से जुड़ा संचालन शुरू कर दिया जाएगा। आगामी 1 वर्ष के दौरान सिकंदरा तिराहा से आरबीएस इंटर कालेज तक मेट्रो ट्रैक चालू हो जायेंगा।

रुक चुका है निर्माण कार्य

सुल्तानपुरा कैंट रोड पर चल रहा मेट्रो निर्माण कार्य बंद हो  चुका है। छावनी परिषद और रक्षा संपदा विभाग के द्वारा सम्बन्धित भूमि को लेकर अपनी आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद से 5 फरवरी से मशीनों के कार्य पर रोक लगा दी गई थी। बिजली सम्बन्धित पोल को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

यूपीएमआरसी के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही इससे संबंधित अधिकारियों की बैठक होने वाली है | इसके अंतर्गत आपत्तियों का निस्तारण किया  जाएगा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कालिंदी विहार तक का 16 किमी लंबा कारिडोर का निर्माण हो रहा है। इसके अंतर्गत होंगे 14 स्टेशन जो कि एलीवेटेड होंगे।