Agrafast: संत प्रेमानंद द्वारा आरटीओ विभाग के अफसरों को दी गई ऐसी अच्छी सीख

Agrafast: संत प्रेमानंद द्वारा आरटीओ विभाग के अफसरों को दी गई ऐसी अच्छी सीख | संत प्रेमानंद द्वारा कभी भी नशे में वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों को रोकने हेतु लोगों से अपील की गई। उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी और दूसरों से जुड़ी जान को कभी भी जोखिम में न डालें।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा के नेतृत्व में बुधवार के दिन आगरा संभाग से जुड़े चारों जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वृंदावन में संत प्रेमानंद से एक मुलाकात की गई। इस दौरान अफसरों को संत द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित आशीर्वचन प्राप्त हुए।

Related Post: शिवाजी महाराज के इस कनेक्शन के कारण महाराष्ट्र सरकार बनाना चाहती है उनका यहाँ स्मारक

संत प्रेमानंद द्वारा लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने सम्बन्धित अपील की गई है। इनके द्वारा कहा गया कि नशे में कभी भी वाहन न चलाएं। अपनी और दूसरी से जुड़ी जान कभी भी खतरे में न डालें। साथ ही वाहन चलाने के दौरान धैर्य रखने हेतु भी कहा। उन्होंने कहा कि वाहन ज्यादा अधिक भगाने से अच्छा है कि 5 मिनट से जुड़ी देरी हो जाए। जिससे आप और दूसरे सभी बिलकुल सुरक्षित रहें।

संत प्रेमानंद द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि दोपहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट को अवश्य पहनें। गति से जुड़े नियमों का सदैव पालन करें। वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग कभी नहीं करें।