Agrafast: फतेहपुर सीकरी के इस रास्ते पर इंग्लैंड निवासी महिला पर्यटक हुई चुटैल

Agrafast: फतेहपुर सीकरी स्मारक हेतु एक वर्ष पूर्व बनाया गया पाथवे बहुत ही खतरनाक हो चला है। इस जगह रोज कोई न कोई पर्यटक गिरकर घायल होता रहता है। ऐसे ही एक इंग्लैंड से आई महिला पर्यटक ठोकर खाकर गिरने के कारण चुटैल हो गई ।

आगरा के फतेहपुर सीकरी गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत सीएनजी पार्किंग के पास पाथवे पर गिरकर इंग्लैंड निवासी वृद्ध महिला पर्यटक चुटैल हो गई।वहां मौजूद आसपास के दुकानदारों द्वारा महिला की सहायता की गई। महिला पर्यटक बगैर स्मारकों को देखे अपने अगले गंतव्य जयपुर हेतु प्रस्थान कर गईं।

Related Post:तहसील प्रशासन ने चलाया यमुना डूब क्षेत्र को कब्जामुक्त करवाने हेतु अभियान

इंग्लैंड निवासी एक 80 वर्षीय महिला पर्यटक मेरी पैट्रिशिया अपने साथी के साथ सीकरी स्मारकों से जुड़े अवलोकन हेतु सुबह 10 बजे वहां पहुंची थी। वो दोनों गुलिस्तां पार्किंग से पैदल सीएनजी पार्किंग हेतु पाथवे पर होकर निकल रहे थे।

सीएनजी पार्किंग के पास में मौजूद पाथवे पर ठोकर लगने की वजह से वृद्ध महिला पर्यटक गिरकर हुई बुरी तरह से घायल। बदहवास हालत में देखकर दुकानदारों द्वारा महिला पर्यटक की सहायता की गई। तत्पश्चात महिला पर्यटक अपने अगले गंतव्य जयपुर हेतु रवाना हो पाई। आपको बता दें कि पाथ-वे पर ऊंचे-नीचे पत्थर होने के कारण इस जगह अक्सर पर्यटक चुटैल हो जाते हैं।